Oppo Reno12 5G Series भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार
ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno12 5G Series लाने जा रहा है। बता दें, Oppo Reno12 5G Series को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है।
अब इस सीरीज के फोन भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी ने Oppo Reno12 5G Series का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की अपकमिंग सीरीज के फोन एआई खूबियों से लैस होंगे।
ओप्पो ला रहा एआई चैंपियन
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर जारी किए इस लैंडिंग पेज पर फोन की पहली झलक दिखाई है। इसी के साथ फोन को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि नए फोन एआई चैंपियन होंगे, यानी यूजर Oppo Reno12 5G Series को एआई फीचर्स के साथ पाएंगे।
इन एआई फीचर्स के साथ फोन का इस्तेमाल रोजाना के कामों में और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
Oppo Reno12 5G Series में आएंगे दो नए फोन
इस सीरीज को कंपनी ने पिछले दिनों ग्लोबली लॉन्च किया है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई Oppo Reno12 5G Series की बात करें तो इस सीरीज में दो नए फोन लाए गए हैं।
इस सीरीज में Oppo Reno12 5G और Oppo Reno12 Pro 5G को लाया गया है। यूरोपियन मॉडल चीनी वेरिएंट से अलग हैं। ऐसे में भारत में लाए जाने वाले फोन के वेरिएंट कुछ हद तक एक जैसे हो सकते हैं।
Oppo Reno12 5G Series के की स्पेक्स (ग्लोबल वेरिएंट)
प्रोसेसर- Oppo Reno12 5G Series को कंपनी MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर के साथ लाती है।
डिस्प्ले- इस सीरीज के दोनों फोन 6.7 इंच , FHD + (2412 x 1080) रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और धूप में 1200nits ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आते हैं।
रैम और स्टोरेज- सीरीज के दोनों ही फोन 12GB + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट में लाए गए हैं। फोन LPDDR4X रैम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं।
कैमरा- सीरीज के दोनों फोन में 50MP OIS supported प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। Reno12 में 2MP मैक्रो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, Reno12 Pro में 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी- दोनों फोन 5000mAh बैटरी औऱ फास्ट चार्जिंग की खूबी के साथ आते हैं।