ओपनएआई के एआई चैटबॉट चैटजीपीटी का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर अपने काम को आसान बनाते हुए अलग-अलग तरीके से कर रहा है।
एआई चैटबॉट की मदद से इमेज जनरेट करवाई जा सकती हैं। इसी कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एआई द्वारा तैयार की गई एक इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
चैटजीपीटी ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक ऐसी इमेज जनरेट की है, जिसमें में सुपरहीरो दिख रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने दी चैटजीपीटी को कमांड
दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और टीम मेंबर आनंद महिंद्रा ने बीते दिन हुए T20 World Cup 2024 के आखिरी मुकाबले में भारत की जीत को एक अलग अंदाज में मनाया है।
आनंद महिंद्रा ने चैटजीपीटी को टीम इंडिया की एक ऐसी इमेज बनाने को कहा, जिसमें वे सुपरहीरो नजर आएं।
आनंद महिंद्रा ने कहा- Hello Chat GPT 4.O, कृपया मेरे लिए एक ऐसी ग्राफिक इमेज जनरेट करो, जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम सुपरहीरो की तरह नजर आए। ऐसा इसलिए क्योंकि, वे मैच के अंत तक सुपर कूल थे।
भारत को मिले जीत के इस बेहतरीन तोहफे को पाना इतना आसान नहीं था। यह हाथ से लगभग फिसल ही गया था, लेकिन उन्होंने अपने दिमाग में इस मैच को नहीं हारा।
टीम इंडिया ने हम सभी को यह याद दिलाया कि सुपरहीरो कभी भी जीतने के दृढ़ संकल्प और हार न मानने वाले रवैये के बिना नहीं आता है।
रोमांचक था आखिरी पलों का मैच
टीम इंडिया ने कल के मैच में साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हराया। इसी के साथ मैच की ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की। दरअसल, कल का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक था।
आखिर तक यही लग रहा था कि इस बार साउथ अफ्रिका मैच जीतेगी, वहीं, टीम इंडिया की जबरदस्त पारी ने भारत को मैच जीता दिया।