NIEPMD: असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, स्पेशल एजुकेटर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान (NIEPMD) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, स्पेशल एजुकेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की खोज में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के बाद 21 दिन तय की गई है।
अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म NIEPMD की ऑफिशियल वेबसाइट niepmd.tn.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/ एमबीबीएस/ डिप्लोमा (जीएनएम)/ डीफार्मा/ बीएससी नर्सिंग/ 10+2/ITI आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन में जाएं। यहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और नए पेज पर पहले Don’t Have a Account? Register Here पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ 590 रुपये (GST सहित) का भुगतान करना होगा।