स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के निवेशकों को हुई निराश ,6 फीसद नीचे गिरे शेयर

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा पाया। यह IPO 6 फीसद कम प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ। BSE में स्‍टॉक 848.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ। जबकि ऑफर प्राइस 900 रुपये था। NSE पर यह 845 रुपये में लिस्‍ट हुआ। स्टार हेल्थ का आईपीओ 30 नवंबर से दो दिसंबर तक खुला था।

बता दें कि नवंबर में Paytm के IPO को भी लिस्टिंग में खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। BSE पर कंपनी का शेयर 955 रुपये में लिस्ट हुआ था। यानि 9.07 फीसदी डिस्काउंट पर। जबकि सका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.3 फीसदी नीचे 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

राकेश झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी

Star Health में दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी है। इसलिए भी निवेशक इस स्‍टॉक में खास दिलचस्‍पी ले रहे थे। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी कारोबारी साल 2021 में 15.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ बड़ी प्राइवेट हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियों में से एक है।

2000 करोड़ के शेयर

स्टार हेल्थ ने 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों के पास के 5,83,24,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का ऑफर रखा था। स्टार हेल्थ ने शेयरों की बोली के लिए 870-900 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था। ऊपरी सीमा पर इस आईपीओ से कंपनी को 7,249.18 करोड़ रुपये आने की उम्मीद थी।

रेटगेन ट्रैवल का हाल

दूसरी तरफ रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को निर्गम के अंतिम दिन 17.41 गुना अभिदान मिला। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,73,51,146 शेयरों के आईपीओ के मुकाबले 30,20,04,780 शेयरों की बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 8.08 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 42.04 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 8.42 गुना अभिदान मिला। इससे पहले रेटगेन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Related Articles

Back to top button