पुण्यतिथि पर याद किए गए मुलायम सिंह यादव

मसकनवा/इटियाथोक/गोंडा। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया और पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है।

पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, पूर्व एमएलसी महफूज खां, राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां, सूरज सिंह, राहुल शुक्ल, विजय सिंह टिंटू ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। संजय विद्यार्थी, हाजी मोहम्मद जकी, विनोद श्रीवास्तव, विजय पासवान, हाफिज मालिक, डॉ. अभिषेक सिंह, अजय गौतम, डॉ. अंजू वर्मा, अमर यादव, पवन सिंह व डॉ. राशिद इकबाल ने भी विचार व्यक्त किए।

मसकनवा में सपा ने कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय सचिव संजय विद्यार्थी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सामान्य परिवार में जन्म लेकर पिछड़ों, वंचितों और शोषितों के उत्थान के लिए समाजवादी पार्टी की स्थापना की और उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाने का काम किया।

अध्यक्षता कर रहे सपा नेता राम सुरेमन शर्मा ने कहा कि इस बार सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। कार्यक्रम का संचालन हर्ष चौधरी ने किया। इस अवसर पर संजय कनौजिया, गुरुबख्श राजभर, हेमंत पांडेय, सुभाष यादव, शाहिद खान, राम अवतार, शिवनारायण आदि मौजूद रहे।

इटियाथोक स्थित सपा कार्यालय में भी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनवर शकील, सुरेश कुमार शुक्ल, मंशाराम मिश्र, रितेश शुक्ल, अरुण सोनी, अजीम वारसी आदि मौजूद रहे।

Both made par three on the second hole, but at the par 5 17th, Watson's drive went left to a bad lie in heavy rough, and he was unable to reach the fairway with his next shot. You need to create one using IIS or other csr generation tools. She puts the phone on speaker and Hotch instructs Jack to help him "work the case", and Jack runs off to an unknown location inside the house. Wilhelm Reich 24 March - 3 November clicked an Jewish server and request. I wish the glass quality would have been of finer quality, yet it was far from cheap looking. Women used to play games on Halloween to find out what their future husband would be like. Green with brown "amoeba" a good bunch of amoeba suits. It wasn't overly clean, there was a charge for coffee in the room and the milk was not replenished, or indeed mugs replaced when used.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency