31 अक्तूबर 2025 का राशिफल

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले और यदि कोई शारीरिक समस्या हो, तो उसे छोटा बिल्कुल ना समझें। आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे और वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होंगे, लेकिन आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं।

मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आपकी समस्याएं आसानी से खत्म होगी। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आपको अपनी संतान के मन में चल रही उलझनों को भी दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके कोई डील फाइनल करना बेहतर रहेगा। आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। माता जी का कोई पुराना रोग उभरने से भागदौड़ बनी रहेगी। आस पड़ोस में आप किसी वाद-विवाद को लेकर कानून के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आप अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़े। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परिवार में सदस्यों से नाराज हो सकते हैं।

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आप जल्दबाजी दिखाएंगे और आपसे गड़बड़ी हो सकती हैं। आप किसी अजनबी से कोई लेनदेन करके फंस सकते हैं, इसलिए शेयर मार्केट में भी आप किसी एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़ें। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने से किसी काम को समय से पहले कर सकेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। बिजनेस कर रहे लोग किसी के साथ पार्टनरशिप न करें, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। किसी यात्रा पर जाने की आप तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों के सुरक्षा आवश्यक करें।

वृश्चिक राशि
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार में आप किसी वाद-विवाद में ना पड़ें, तो ही बेहतर रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी बात को लेकर माताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नौकरी में आपको सहकारियों का पूरा साथ मिलेगा।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। आप अपने खर्चों को नियंत्रित करने की कोशिश करें। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने की तैयारी कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। दोस्त आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको अपने शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपने खर्चों को कंट्रोल करके किसी बचत की स्कीम में इन्वेस्टमेंट करेंगे, जो आपके लिए आने वाले समय में अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहेगी। नौकरी में यदि आप बदलाव की योजना बना रहे थे, तो किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।

One of the sites like Movie2k, which let you watch movies online without spending anything is Cuevana. Season passes With a Season Pass on Xbox One or Xbox, get a whole collection of add-ons like campaigns, weapons, characters, outfits and new challenges together. Whatever note you put that one becomes the name of the scale. We use the PFA core curriculum throughout the year as part of regular lesson planning. When placing an order, your billing address must correspond to the address of your credit card, or we will not be able to process your order. By using the well known Cherry MX Brown switches, the feeling is similar to the offering from DIATEC that was reviewed some time ago these switches are good for both typing activities and gaming, by having a light and tactile feel and come with a Anyhow, previous research and my own experiments led me to write Getting the Best Bang for Your Byte seven years ago. Printing a test page provides useful information about your printer and is a helpful troubleshooting step because it bypasses problems caused by software, computers, or connections. Such surgery may wrongly lead to an oophorectomy, which is also very deleterious, particularly in young patients. Those files are pretty important, because they hold the info of most of the standard buildable units. Due to the popularity of low-rise jeans, manufacturers have also begun making low-rise styles of other kinds of pants, such as cargo pants and dress pants. If this service is stopped, any hosted UPnP devices will stop functioning and no additional hosted devices can be added.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency