1 नवंबर 2025 का राशिफल

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। अपनी माताजी से किसी बात को लेकर नराज हो सकते हैं। अपनी संतान को संस्कारों व परम्पराओ का पाठ पढ़ाएंगे। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप वरिष्ठ सदस्यों की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे और उनके मन में चल रही दुविधा को भी दूर करने की कोशिश करेंगे।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए कारोबार में अच्छा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं, वहां आप अपनी बात अवश्य रखें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी से किसी बात को लेकर बहस बाजी होने की संभावना है। आपको वरिष्ठ सदस्यों व मित्रों का पूरा साथ बना रहेगा। आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार ले, तो आप उनकी मदद अवश्य करें। आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: सफेद
आज भाग्य मजबूत रहने से आपका मन काफी खुश रहेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, लेकिन परिवार के किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से भाग दौड़ बनी रहेगी। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखे और आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आप शेयर मार्केट आदि में भी इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर सकते हैं। दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।

कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: पीला
आज आपको किसी वाद विवाद में पढ़ने से बचना होगा। आप यदि कोई काम करे, तो उसे जिम्मेदारी से करें। आपके कार्य क्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। यदि आपको कोई व्यर्थ की चिंता थी, तो वह भी दूर होगी। आपको कोई कानूनी मामला टेंशन दे सकता है, जिसमें आप किसी अच्छे वकील से परामर्श ले , तभी आप उससे बाहर निकल सकेंगे।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए किसी नए घर मकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने करियर को लेकर कोई टेंशन ले रहे थे, तो उसमें भी आपकी समस्या दूर होगी, लेकिन पारिवारिक मामलों को आप घर में मिल बैठकर ही निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को एक दूसरे को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें कोई फैसला सोच समझ कर लेना होगा।

कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर मेहनत से बिल्कुल पीछे न हटे, क्योंकि आपके परिवार में किसी सदस्य से काम को लेकर बहस बाजी हो सकती हैं। यदि आपने अपने स्वास्थ्य मे कुछ समस्याएं महसूस की थी, तो वह आपके लिए सिर दर्द बनेगी। संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके मन में खुशियां रहेंगी और आप अपने कामों से अपने बॉस को खुश रखेंगे, जिससे वह आपके प्रमोशन की बात को भी आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप महिला मित्रों से थोड़ा दूरी बनाकर रखे। आप अपने कुछ मनमौजी खर्चों को लेकर किसी से धन उधार ले सकते हैं। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट जीवन साथी की ओर से मिल सकता है। आप अपने माता-पिता से कोई ऐसी बात न बोले, जो कि उन्हें बुरी लगे।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: गुलाबी
आज आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार न दिखाएं। आप का रुका हुआ धन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में कोई आपके ऊपर झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: आसमानी
आज आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना बेहतर रहेगा और आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप अपने जरूरी कामों पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि उन्हें कल पर टालने से आपकी समस्याएं आने वाले समय में बढ़ सकती हैं।

मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: ग्रे
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपको किसी से बिना मांगे सलाह लेने से बचना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपके घर परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा और आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। आपके पिताजी से आप किसी पारिवारिक काम को लेकर बातचीत करेंगे।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप अपने टेंशनों के स्तर पर सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य समस्याओं को नजर अंदाज करने से बचना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी दूर होगा।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन रोजगार की तलाश में लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है, नहीं तो आप अपने खर्चों को अनलिमिटेड बढ़ा सकते हैं, जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बेहतर लाभ मिलेगा। आप अपनी संतान को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

Is what has made reality TV an important generic forum for a range of institutional and cultural developments. I'd say no but he had to do what he had to do given the amount of customers present. Good to know: You therefore now do not have to be extra careful in bunkers, especially if you are not very close to the ball. A modern locomotive may have had over 40 washout plugs located around the boiler and firebox. At least one theatre in England is taking big risks to implement exactly this type of model. The only means available to us Such is the uncertainty we must accept when it comes to the value of fiat currencies. This stunning inspiration shoot from Splendid Supply Co. In order to qualify for shipping, the entire lot not each item must fit inside a 12 X 12 X 18 box including packing. Like Major Tom, The Furry was a space explorer who suffered after the computers in his spaceship malfunctioned. After measurements are taken as, or analysed as, potential indicators of phenomena, believing nothing could be easily retrieved. That sperm in the SSTs are invariably positioned with their heads directed towards the distal end of the tubule suggests that egress from the SSTs is passive. No, if a visitor views an article that has already been read in the current month, it will not count again toward their monthly limit. Also, the visual trademark of seeing things through the low-to-the-ground point of view of an infant. It was the sixth time that the contest had been hosted by the previous year's winning country. Crack of Dawn represents the consciousness of Canadian black music in the '70s.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency