पावरफुल बैटरी के साथ अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार ये स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक ,जानें इनके फीचर्स

शाओमी (Xiaomi), इनफिनिक्स (Infinix) और वनप्लस (ONEPLUS) जैसी कंपनियों ने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में अपने स्मार्टफोन के दम पर धाक जमा रखी है। हाल ही में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। इनमें मोटो जी51 (Moto G51) और सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर (Samsung Galaxy A03 Core) जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अब अगले सप्ताह कई नए डिवाइस ग्लोबल बाजार में आने वाले हैं, जिनके बारे में आज हम आपको यहां विस्तार से बताने वाले हैं।

Infinix Note 11

इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत इनफिनिक्स नोट 11 (Infinix Note 11) और इनफिनिक्स नोट 11एस (Infinix Note 11S) को पेश किया जाएगा। मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि नोट 11 एस में 6.82 की स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा दोनों अगामी डिवाइस में 50MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही दोनों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इन फोन्स की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Xiaomi 12

शाओमी 12 सीरीज कई दिन से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज के तहत शाओमी 12 (Xiaomi 12), शाओमी 12 प्रो (Xiaomi 12 pro) और शाओमी 12 अल्ट्रा (Xiaomi 12 ultra) को लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस अगामी सीरीज के सभी डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को तीनों स्मार्टफोन में एचडी एमोलेड डिस्प्ले, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।

ONEPLUS RT

वनप्लस के वनप्लस आरटी (ONEPLUS RT) स्मार्टफोन से संबंधित कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस आरटी 16 दिसंबर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक वनप्लस आरटी की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है

MICROMAX IN NOTE 1 PRO

माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स नोट 1 प्रो (MICROMAX IN NOTE 1 PRO) अगले सप्ताह भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। लीक्स के अनुसार, इस फोन को 15 दिसंबर के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button