स्मार्टफोन की प्राइवेसी को लेकर हैं चिंतित, जरूर करें ये काम

जब भी आप कोई नया मोबाइल ऐप डाउनलोड करते हैं तो वे आपसे कॉन्टैक्ट, लोकेशन और गैलरी का एक्सेस मांगता है। ऐसे में स्वाभाविक है कि आपको यह चिंता सताने लगती है कि कहीं आपका निजी डेटा लीक न हो जाए। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का समाधान है। हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने निजी डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख पाएंगे।

किसी भी ऐप को लोकेशन और कॉन्टेक्ट न दें

अगर आप अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो किसी भी ऐप को लोकेशन और कॉन्टेक्ट का एक्सेस न दें। किसी भी ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू को जरूर चेक करें। इस तरह आप अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे।

थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें

निजी डेटा सुरक्षित रखने के लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें। कई बार हैकर्स मोबाइल ऐप का सहारा लेकर आपके डिवाइस तक पहुंच जाते हैं और जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं। ऐसे में भूलकर भी किसी भी अंजान वेबसाइट पर जाकर मोबाइल ऐप डाउनलोड न करें। हमेशा ध्यान रखें कि गूगल प्ले-स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म सुरक्षित है।

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा

आजकल आपको हर जगह पब्लिक वाई-फाई मिल जाएंगे, लेकिन इनका इस्तेमाल करना आपको महंगा पड़ सकता है। हमने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि अब हैकर्स मोबाइल ऐप के अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन यूजर्स को अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

गूगल के इस फीचर की करें इस्तेमाल इस्तेमाल

  1. डेटा सुरक्षित करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं
  2. आपको यहां सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें
  3. अब यहां आपको सिक्योरिटी अपडेट, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और गूगल प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन मिलेंगे
  4. इनमें से गूगल प्ले प्रोटेक्ट पर टैप करें
  5. स्कैन बटन दबाकर स्कैनिंग प्रोसेस शुरू करें
  6. अगर आपके डिवाइस में कोई भी वायरस वाला मोबाइल ऐप होगा, तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी

Related Articles

Back to top button