सीएम धामी ने की घोषणा, उत्तराखंड सैनिक कल्याण बोर्ड का जल्द होगा पुनर्गठन

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सैनिक कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की घोषणा की। सीएम ने कहा कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय के लिए नए भवन व आवास भी बनाए जाएंगे।

हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में आवेदन करने वाले पूर्व सैनिक व उनके परिवार के सदस्यों के लिए अधिकतम आयु छूट दो वर्ष की थी जिसे बढ़ाकर अब पांच साल किया जा रहा है। पूर्व सैनिक की मृत्यु पर उनकी अंतिम यात्रा सम्मानपूर्वक निकाली जाएगी। प्रदेश सरकार तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी देगी।

सीएम ने प्रदेश में 25 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर पूर्व सैनिक, सैनिक या उनके परिवार वालों को स्टांप ड्यूटी में भी 25 प्रतिशत का छूट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहीद होने वाले सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न वीरता पुरस्कार की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। सैनिकों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। निशक्त पूर्व सैनिक के अलावा सैनिक की विधवा को आवासीय सहायता के रूप में भी दो लाख रुपये दिए जाएंगे। देहरादून के मुनियाल में बना सैन्य धाम शहीदों के सम्मान की मिसाल है।

पूर्व सैनिक सम्मेलन में ये घोषणाएं हुईं

राज्य में सैनिक कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा।

वीरता पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई। परमवीर चक्र विजेता को प्रदेश सरकार डेढ़ करोड़ रुपये देगी।

शौर्य चक्र विजेता को 15 की जगह 25 लाख, सेना मेडल विजेता को सात की जगह 15 और मेंशन पुरस्कार विजेता को 3.5 लाख की जगह 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए हल्द्वानी में 150 की क्षमता के हॉस्टल का निर्माण होगा।

अल्मोड़ा, पौड़ी, हल्द्वानी में सैनिक कल्याण बोर्ड के नए भवन बनेंगे।

अशक्त पूर्व सैनिक व सैनिक की विधवा को दो लाख की आवासीय सहायता दी जाएगी।

उपनल में अब 50 प्रतिशत भर्ती पूर्व सैनिक की हाेगी।

सेवारत सैनिकों को 25 लाख की संपत्ति खरीद में 25 प्रतिशत की स्टांप डयूटी में छूट

पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट।

पूर्व नहीं सैनिक अभूतपूर्व होता है : धामी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारी और पूर्व सैनिकों के परिवार के हित में प्रदेश की भाजपा सरकार कार्य कर रही है। उनका मानना है कि सैनिक कभी भी पूर्व या भूतपूर्व नहीं होता है। वह आजीवन सैनिक ही रहता है और अभूतपूर्व होता है। राज्य आंदोलन में भी वीर नारी, पूर्व सैनिकों का योगदान रहा है। ऐसे में सैनिकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कई कदम उठाने जा रही है।

आज रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले देश रक्षा सामग्री का आयात करता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत अब ब्रह्मोस, आकाश जैसी मिसाइल बना रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में इन मिसाइलों ने दुश्मन को तबाह कर दिया। अब भारत रक्षा सामग्री निर्यात भी कर रहा है। यह बड़ी उपलब्धि है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस मुक्त बनेगा भारत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को शहजादा नाम देते हुए कहा कि उनकी मानसिकता राष्ट्रविरोधी बन चुकी है। सही मायने में राहुल गांधी के ही नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा। प्रधानमंत्री और देश ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो सपना देखा वह शहजादा ही पूरा करेगा।

विदेशी शक्ति के साथ मिलकर काम करती है कांग्रेस
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर कार्य करती है। ऐसी शक्तियां दंगा भड़काने का कार्य करती है। इसे न मोदी सरकार बर्दाश्त करेगी और न ही धामी सरकार। ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा।

सैनिक कल्याण सचिव को निर्देश, मंच से घोषणा तय समय में करें पूरा
सीएम ने मंच पर मौजूद सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी से कहा कि मंच पर सैनिक कल्याण मंत्री ने जो भी घोषणा की है उसका शत प्रतिशत समय पालन हो। तय समय में सभी कार्य पूर्ण हो।

उत्तराखंड आध्यात्मिकता के साथ शौर्य का भी प्रतीक
एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित पूर्व सैनिक समारोह में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देव ही नहीं वीर भूमि भी है। प्रदेश आध्यात्मिकता के साथ शौर्य का प्रतीक भी है। यह ऐसी भूमि है जहां बलिदानी की मां दर्द के साथ गर्व की अनुभूति करती है। पिता आंसुओं के साथ सीना चौड़ा कर शहादत का सम्मान करता है। समाज और सरकार की जिम्मेदारी है कि सैनिकों के परिवार को उचित सम्मान मिले।

गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान, सुनहरे भविष्य की थीम ने प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की रक्षा भी सैनिकों ने की और उत्तराखंड राज्य गठन में भी भूमिका अदा की।

सैनिकों को 25 साल के कालखंड का सच्चा रक्षक बताते हुए सीएम धामी ने यह उनके परिवार का कार्यक्रम है। यहां आकर उनका बचपन जीवंत हो उठा। कहा कि हमारी पहचान व प्रतिष्ठा सैनिकों के साहस समर्पण और वीरता में ही बसती है जबकि प्रेरणा, अनुशासन, वीरता और पराक्रम की सीख भी सैनिकों से ही मिलती है।

They are originally designed as a chair, but you can lay on them. In this child support case, the circuit court was tasked with determining the number of days that father was visiting with the children, not the number of days that father wished to visit with the children. They hope to finish in, but that might be optimistic. Hidden categories: CS1 errors: dates Pages containing links to subscription-only content CS1: Julian—Gregorian uncertainty All articles with dead external links Articles with dead external links from September Articles with permanently dead external links Pages using web citations with no URL Articles with dead external links from December Articles with dead external links from September Use British English from January Use dmy dates from October Articles containing Welsh-language text Coordinates on Wikidata Pages using deprecated image syntax Pages using infobox university with the image name parameter Instances of Infobox university using image size All articles with unsourced statements Articles with unsourced statements from January Official website different in Wikidata and Wikipedia. The relatively high MeHg concentrations found in predator fish from colder northern lakes typifies the way heavy metals accumulate in older animals at the peak of the food chain. Undertaking Systematic Reviews of Research on Effectiveness. One is a button to clear completed downloads from the list with a single click currently, you have to Control-Delete on the keyboard to accomplish this task. To track runners for today's Boston Marathon, you have several options. Non-contact technologies, like ultrasound, may give false readings under these conditions. SMS your name, country and mobile and Bank account numbers. The original design manufacturer combines the ARM core with other parts to produce a complete device, typically one that can be built in existing semiconductor fabrication plants fabs at low cost and still deliver substantial performance. The Snake Sanctuary is home to a wide assortment of poisonous and non-poisonous colourful snakes endemic to Malaysia. For instance, you have a feature called WiX Bookings, that allows customers to schedule appointments and classes right on your website. A significant finding was a piece of bone with a large quantity of ash in an urn, which is believed to be the remains of the Buddha. According to the Indian trade website Box Office India, with around 10, 00, units sold, this film's soundtrack album was the year's fifteenth highest-selling. The wing dates from the 19th century, and has recently been renovated. Facebook encourages us to collect everyone we meet throughout our lives, but hasn't given much instruction for what to do after we've friended them.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency