हरभजन सिंह की पत्नी का स्टाइलिश अंदाज देखकर आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे

रभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा के लेटेस्ट लुक्स को देखकर आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे।
Geeta Basra: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को न जानता हो। पर, क्या आपने कभी उनकी पत्नी को देखा है ? जी हां हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने फिर से हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनका फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं।
वो खुद भी अभिनेत्री हैं, इसलिए उनका हर अंदाज देखने में काफी क्लासिक होता है। गीता बसरा का हर लुक खास और स्टाइलिश होता है, जिसे देखकर फैशन प्रेमी भी उनके फैशन टिप्स अपनाने पर मजबूर हो जाते हैं।
चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग, गीता हर मौके पर अपनी अलग पहचान बनाती हैं। उनका स्टाइल, कॉन्फिडेंस और ग्लैमर उन्हें हमेशा ट्रेंडिंग बनाता है। इस बार भी उनका लेटेस्ट आउटफिट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैन्स उनकी स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे। इसी के चलते हम आपको उनके कुछ क्लासिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
साड़ी लुक
गीता का साड़ी लुक हमेशा क्लासिक होता है। त्योहारों के मौके पर उन्हें हमेशा साड़ी पहने ही देखा जाता है। साड़ी पहनने के बाद उनका अंदाज हमेशा खूबसूरत ही दिखता है। जैसे कि इस लाल रंग की साड़ी में गीता कितनी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी चाहें तो उनके इस क्लासिक लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं।

लहंगा लुक
साड़ी के साथ-साथ गीता बसरा लहंगे को भी इतनी खूबसूरती और एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं। जैसे कि सफेद रंग का लहंगा हर किसी पर नहीं जचता है लेकिन गीता पर सफेद और गोल्डन रंग का ये लहंगा बेहद कमाल का लग रहा है। इस लहंगे के साथ उन्होंने बालों को स्लीक स्टाइल में बांधा है और आई मेकअप को हाइलाइट करके बाकी मेकअप लाइट रखा है।
सूट लुक
साड़ी और लहंगे के बाद अगर नजर डालें उनके सूट लुक पर तो गीता सूट में इतनी खूबसूरत लगती हैं कि हर कोई बस उन्हें ही देखता रह जाता है। इस आइस ब्लू रंग के सूट में गीता का अंदाज बेहद प्यारा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है, जिस वजह से उनका अंदाज प्यारा लग रहा है।
इंडो वेस्टर्न लुक
इंडो वेस्टर्न आउटफिट में गीता कितनी कमाल की लग रही हैं। इस आउटफिट में उन्होंने प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप और श्रग कैरी किया है। आप हल्दी के फंक्शन में या फिर किसी पूजा के दौरान इस आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ हमेशा खुले बाल ही जचते हैं।
ड्रेस लुक
आखिर में नजर डालें उनके वेस्टर्न लुक की तो इस स्लिट गाउन में गीता किसी परी से कम नहीं लग रहीं हैं। उनका खूबसूरत अंदाज देखकर आप उनपर से नजरें नहीं हटा सकते। अगर आपको भी ग्लैमरस दिखना पसंद है तो गीता के इस लुक से टिप्स लें।
Best Italian Recipes- Italian food is one of the few global cuisines that Indians are truly obsessed with. The Kar 98b remained the same length as the Gewehr 98 but was still called a carbine. It offers plots and 12 air conditioned bungalows, as well as good facilities to relax and to enjoy your free time. Coffee doesn't bundle a milk pitcher either, so you'll have to supply one yourself. In the case of alcohol, the condition is reversible when drinking is stopped. Search report : Report on the results of the search on the prior art which the EPO may take into consideration when deciding whether the invention to which the application relates is new and involves an inventive step. Of course, what you save all depends on which medications you take and which tier of the formulary they correspond with. Goldstein spoke, at their recent tournament In describing the achievements and Sioux City. Affectional responsee in the infant monkey, Science, . This attribution is especially apt in the context of the article by Dudok et al. B - Same as the Beaufort, it has a powerful turret with twin. An additional 28 gigawatts of direct geothermal heating capacity is installed for district heating, space heating, industrial processes and agricultural applications as of. Their successful Ikon sedan version of the Fiesta II remained a favourite for low income families, sharing similar success with the next generation model in, the Fiesta III Sedan. Nakhon Ratchasima railway station is a 1st class station and the main railway station in Nakhon Ratchasima Province. A recent development in partnership law is the creation of "master limited partnerships.



