चमोली मे विकास की दोगुनी रफ्तार: सीएम धामी

धामी सरकार मे ऐतिहासिक रूप से डबल इंजन की सरकार ने दोगुनी रफ्तार से कार्य किया है। ये दावा किया है भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने , उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पीएम मोदी का “विकसित भारत स्वप्न” देवभूमि में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास आज जनता अनुभव कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व मे राज्य विकसित उत्तराखंड बनाने जा रहा है। आज भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
देव भूमि मे साकार हो रहा विकसित भारत का स्वप्न Dhami Government
उन्होंने जोर देते हुए कहा, सिर्फ केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं की बात करें तो 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं आज राज्य में प्रगतिशील हैं। जिसमें केदारनाथ-बद्रीनाथ मास्टर प्लान और चार धाम यात्रा में विकास की बात करें तो बाबा भोलेनाथ की नगरी श्री केदारनाथ में आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्वरूप दोनों को ध्यान में रखकर किया गया का पुनर्निर्माण कार्य अदभुत है। वहीं बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत सड़क, पार्किंग, आवासीय सुविधाओं और तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना से श्रद्धालुओं को यात्रा में समय की बचत होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन होने वाला है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ पर रेल चढ़ाने का सपना शीघ्र ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बनने वाली रेल लाइन पर दौड़ेगा। यह परियोजना उत्तराखंड की लाइफ लाइन बनेगी, जो हिमालयी क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़कर न सिर्फ जनसंपर्क बढ़ेगा बल्कि आपदा के समय राहत कार्यों में भी गति आएगी। राज्य में पेयजल और ऊर्जा की समस्या के समाधान का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि दशकों से लंबित सौंग, किसाऊ, लखवाड व्यासी व जमरानी बांध परियोजनाओं पर पुनः तेजी से काम शुरू हुआ है। जो उत्तराखंड के जल और ऊर्जा संकट के दीर्घकालिक समाधान का माध्यम बनेंगी।
चमोली ने यातायात के क्षेत्र में हुए सुधार का जिक्र करते हुए कहा कि दुर्गम पहाड़ी इलाकों को सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। जिससे गाँव-गाँव तक सड़क पहुँचने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के विस्तार में अटल आयुष्मान उत्तराखंड से लाखों परिवारों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से खनन क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। जिसका प्रतिफल रूप में उत्तराखंड को रिकॉर्ड ₹200 करोड़ का प्रोत्साहन मिला है। धामी सरकार की भ्रष्टाचार पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति ने अवैध खनन पर निर्णायक नियंत्रण स्थापित किया है, जिससे उत्तराखंड एक राष्ट्रीय मॉडल बनकर उभरा है। तकनीकी सुधारों, पारदर्शिता और केंद्र के सहयोग से पिछले चार वर्षों में खनन राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है।
उत्तराखंड ने नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 रिपोर्ट में देश में पहला स्थान हासिल करना। इसी तरह मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी राज्य को हिमालयी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रदेश के 4 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। हमारी पर्यटन क्षेत्र में किए जा रही कोशिशों का नतीजा है कि उत्तराखंड को “बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन” और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है।
Toen we klaar gingen staan op een kleiner podium, zag je die enorme mensenmassa in de zaal. Once you know how to direct the ring forwards, you can try out all sorts of tricks. The Remains of the Day: Kazuo Ishiguro Natuurlijk is liefde mooier als het niet lukt op papier tenminste, als het tragisch blijft, als het nooit meer dan de belofte-tot is, in plaats van het echte ding, dat zo springerig en vuurwerkerig begint, maar dan uiteindelijk in sleur en dofheid… et cetera. Here the plaintiff must prove that the willful act committed by the tort-feasor Tort - A civil wrong. The last visitor went through the train on December 31. You WANT legendary armour because it is convenient once you have it. The interior contains a variety of landforms ranging from savanna-covered low plains to rocky scarp and hill country. Even though Zachry suspects Meronym of having ulterior motives probably in the same way that dark-skinned tribes suspected white-skinned Europeans of having ulterior motives… which they did, Meronym makes it perfectly clear that's not the case: "Smart'n'Civ'lize ain't nothin' to do with the color o' the skin, nay" 6. Marco chair and stand There are 5 marshal points, each of which are Apex Motocross Located 52 miles from Chippenham. It is also helpful to have notes when you are trying to frame a follow-up question. Once the form is accepted, the student will undergo an assessment test. The assembled board at the bottom of the picture is for reference only. Satara : Explore the fort, waterfalls, admire and capture picturesque beauty with your cameras, go for picnics to the Kaas Plateau. Our Naga City city page incorporates convenient search tools and extensive hotel information which enables easy hotel search. More women vets are likely to be single parents than male veterans, experts say.



