जानिए Airtel और Vi की रैंक,Jio का नवंबर में रहा जलवा, हासिल की ये टॉप 4G स्पीड

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का जलवा कामय है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड देने टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनी बन गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई के नवंबर के जारी आंकड़ों के मुताबिक जियो (Jio) की औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 24.1 mbps रही है, जिसमें अक्तूबर के मुकाबले 2.2 mbps का इजाफा देखा गया है। जियो की अक्तूबर माह में औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.9 mbps थी।

जियो की तरह ही एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि जियो और अन्य टेलिकॉम कंपनियों के बीच स्पीड में काफी अंतर है। जहां जियो की नवंबर माह में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 24.1 mbps रही थी। वही एयरटेल की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.9 mbps रही थी। जबकि Vi की टॉप डाउनलोडिंग स्पीड 17 mbps रही है। 

नवंबर की टॉप डाउनलोडिंग स्पीड 

  1. जियो – 24.1 mbps
  2. एयरटेल – 10.2 mbps 
  3. वोडाफोन-आइडिया – 17 mbps 

एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 0.7 mbps का इजाफा दर्ज किया गया है।वोडाफोन-आइडिया ने नवंबर माह में पिछले माह के मुकाबले डाउनलोडिंग स्पीड में 1.4 mbps की बढ़ोतरी दर्ज की है। Vi की नवंबर में औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17.0 mbps रही। इस तरह डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो नंबर-1 टेलिकॉम प्रोवाइडर है। जबकि वोडाफोन-आइडिया का दूसरा स्थान है, जबकि एयरटेल तीसरे पायदान पर काबिज है।

अपलोडिंग स्पीड में कौन है आगे 

अगर 4जी अपलोडिंग स्पीड की बात करें, तो इस लिस्ट में भी भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर काबिज है। नवंबर माह में कंपनी की औसत अपलोडिंग 4G स्पीड 5.6 mbps रही। वही 8.0 mbps के साथ Vi की औसत 4G अपलोडिंग 8 mbps रही, जो कि सबसे ज्यादा है। इस तरह Vi अपलोडिंग स्पीड के साथ टॉप पर रही। जबकि 7.1 mbps के साथ इस लिस्ट में Jio दूसरे पायदान पर काबिज है। 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency