108MP वाले ये हैं भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, कीमत 25000 रुपये से कम,जानिए इसकी खासियत

जब भी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की बात होती है, तब सभी को लगता है कि ये डिवाइस काफी महंगे होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। भारतीय बाजार में एक नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिनमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। खास बात यह है कि इन डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम है। हम आपको यहां आज इन 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Moto G60
कीमत : 17,999 रुपये
कंपनी ने मोटो जी 60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसके रियर पैनल में 108 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो जी 60 में स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 8 Pro
कीमत : 19,999 रुपये
रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन 6.4 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 10 Pro Max
कीमत : 21,870 रुपये
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर और 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का आईसो सेल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 20 Fusion
कीमत : 22,999 रुपये
मोटोरोला ऐज 20 फ्यूजन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक डिमेनसिटी 800 यू प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।