मकर संक्रांति पर ‘द राजा साब’ ने धुरंधर को दी मात! प्रभास की फिल्म पर खूब बरसे नोट

सालार और कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास ने बड़े पर्दे पर वापसी की और इस बार एक्शन की बजाय कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगाने की कोशिश की। हालांकि, मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा, लेकिन मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है।

द राजा साब को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। प्रभास की फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से इंडस्ट्री में काफी बज था। मगर रिलीज के बाद फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी इसकी उम्मीद थी।

मकर संक्रांति पर द राजा साब की कमाई में उछाल
प्रभास की द राजा साब ने पहले दिन तो बहुत तगड़ी कमाई की थी, लेकिन इसके बाद नंबर्स सिर्फ गिरे हैं। मंगलवार को फिल्म ने सबसे कम कमाई की थी। हालांकि, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर आखिरकार फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है, वो भी धुरंधर (Dhurandhar) से ज्यादा।

धुरंधर से ज्यादा द राजा साब का कलेक्शन
धुरंधर ने जहां मकर संक्रांति के मौके पर सिर्फ 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं प्रभास की द राजा साब ने गर्दा उड़ा दिया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, प्रभास की द राजा साब ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन यानी बुधवार को 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

पहला दिन- 53.75 करोड़
दूसरा दिन- 26 करोड़
तीसरा दिन- 19.1 करोड़
चौथा दिन- 6.6 करोड़
पांचवां दिन- 4.8 करोड़
छठा दिन- 5.25 करोड़

प्री-कलेक्शन (9.15 करोड़) मिलाकर द राजा साब का अभी तक का टोटल कलेक्शन 124.65 करोड़ रुपये हो गया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency