बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 12 नए केस आए सामने, पढ़े पूरी खबर

कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तेजी से फ़ैल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 12 नए केस सामने आए हैं। ऐसे में देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 मामले सामने आ चुके हैं। आप सभी को बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में हैं। जी दरअसल इन सभी के बीच महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने की आशंका जताई गई है। आप सभी जानते ही होंगे अब तो मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है।

वहीं दिल्ली में भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। खबरों के अनुसार बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और केरल में 4-4, तेलंगाना में 2, बंगाल और तमिलनाडु में 1-1 मामले सामने आए। वहीं बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में पहला केस आया। आपको पता होगा देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और तब से अब तक ये 11 राज्यों में फैल चुका है। वहीं ओमिक्रॉन के अब तक महाराष्ट्र में 32, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 मरीज मिल चुके हैं। इसी के साथ आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी एक-एक केस आ चुका है।

वहीं अगर हम महाराष्ट्र के बारे में बात करें तो ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 केस आ चुके हैं। हालाँकि इस बीच राहत की बात ये है कि इनमें से 25 ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन फिर भी महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने का डर है। इस बारे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस डॉ। प्रदीप व्यास ने कैबिनेट मीटिंग में कहा है। उनका कहना है राज्य में जनवरी में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं और तीसरी लहर आ सकती है। आपको यह भी बता दें कि नए साल और क्रिसमस को देखते हुए मुंबई में 16 से 31 दिसंबर तक धारा-144 लगा दी गई है। यहाँ अब किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम और जमावड़ों को करने की मनाही है। इसके अलावा किसी भी कार्यक्रम में वेन्यू की 50 फीसदी क्षमता ही है।

Related Articles

Back to top button