26 जनवरी 2026 का राशिफल

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: हरा
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप अपनी योजनाओं में कुछ बदलाव भी करेंगे, जिसका आपको अच्छा खासा फायदा मिलेगा। आप अपने रहन-सहन के स्तर में बदलाव लाने के लिए खर्चा भी अधिक करेंगे। यदि आपके परिवार में सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे आपको पूरा करने की कोशिश करनी होगी। आप किसी काम को लेकर कल पर ना डालें।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल
आज आपको धन का लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करने की आवश्यकता है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लंबित पड़ा था, तो वह भी पूरा करने के लिए आप समय निकालेंगे। आपको अपनी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिल सकता है और बॉस आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन आपके वाहन की अकस्मात खराबी के कारण खर्चा बढ़ सकता है। संतान की संगति पर आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके बिजनेस के लिए बेहतर रहेंगी। शेयर मार्केट से जुड़े लोग किसी एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़ें। आपको किसी दूसरे नौकरी का बुलावा आ सकता है, लेकिन फिलहाल आप पुरानी में ही टिके रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए धन से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के लिए आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं। आपकी कोई समस्या यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रही थी, तो उसके लिए आपको कुछ टेस्ट आदि भी करेंगे। आपके बॉस से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करके चलने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको अपनी लापरवाही की आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता है, नहीं तो परिवार के सदस्य भी से परेशान रहेंगे। यदि आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आए, तो उसमें आप पुराने गिले शिकवे ना उखाड़ें। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: आसमानी
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपके मित्र आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन फिर भी आपको टेंशन भी भरपूर रहेगी। आपकी जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, क्योंकि उनको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी टेंशन थोड़ा कम होगी।

तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप दान-पुण्य के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी और आपके बीच चल रही अनबन भी बातचीत के जरिए दूर होगी। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें किसी परीक्षा को देने का मौका मिल सकता है। आप अपने घर परिवार में चल रहे मामलों को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें, नहीं तो बाद में वह इसका फायदा उठाने का कोशिश करेगा। संतान को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जाएंगे।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए आय के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको पुराने इन्वेस्टमेंट से भी अच्छा लाभ मिलेगा और आपको कोई साइड इनकम भी जुड़ने की संभावना है, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की भी प्लानिंग कर सकते हैं, जिसके लिए कोई लोन भी लेना पड़ सकता है। आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। किसी पैतृक संपत्ति को लेकर आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: बैंगनी
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको अपने अंदर की कमियों को दूर करके आगे बढ़ना होगा और कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर आपको झूठा साबित किया जा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आप वाहन की अकस्मात खराबी के कारण खर्चा बढ़ेगा। आप अपने पारिवारिक मामलों को लेकर माताजी से बातचीत करेंगे और अपनी सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतें।

मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही ना करें, नहीं तो पिताजी से आपकी कहासुनी हो सकती है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन आदि मिल सकता है। आप अपनी नौकरी में बदलाव करने के लिए किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपने कामों को लेकर थोड़ी सख्ती दिखाएं और संतान पढ़ाई-लिखाई के प्रति लापरवाही करेगी, जिसके कारण बाद में आपकी उसके लिए समस्या खड़ी होगी। आपने उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपको किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड नहीं रहना है।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: पीला
आज आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपको बॉस आपके कामों से काफी खुश रहेंगे। यदि आप उनको कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आज पड़ोस में भी आपकी अच्छी धाक रहेगी और आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। जिसमें आपको अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। परिवार के सदस्यों में यदि कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए समाप्त करने की कोशिश करें, नहीं तो वह बढ़ सकता है।

Expect to have smudges and blurs over seems as well as areas of creasing near edges. It's colorful, it's fast, and with a good 3D graphics card, you'll see the ice spray every time a player hits the breaks. Over the years, this driving range has improved their amenities to best serve golfers of all ages. There were always 22 main characters to start with, and now we've grown into more. We intend to expand our fleet mix by acquiring select narrowbody passenger aircraft and freighter aircraft that are currently in widespread use, are in-demand with airlines, and that we expect will have long useful lives, while still maintaining a greater focus on acquiring widebody passenger aircraft. The SC layer was fragmented, and enlargement of inter-keratinocyte spaces was observed, while the other epidermis layers were more compact. Like other low-carb diets, the ideas underlying the Zone diet are unproven. Evidence of Health Status Requirements will be required at program entry. The southern boundary forms around Pontine Marshes, whose reclamation started at the time of Pope Pius VI and was accomplished during the regime of Benito Mussolini. He played T-Money for two seasons until its cancellation in. Players can also join a club of other racers and compete with other clubs for weekly rewards. During the s, the town was established by the construction of three independent market settlements around the Saturday's market, the Wednesday's market and the Monday's market. But the cost will be different and we have to check the prices again. This is very much a love-it-or-hate-it album, but it's actually really not bad. With whom you won't be afraid to jump with a parachute in tandem?

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency