गोरखपुर में भाग रहे तीन पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 38 गोवंश कराए गए मुक्त

 गोरखपुर जिले के चौरीचौरा के सोनबरसा बाजार के पास पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर दो ट्रकों से 38 गोवंशियों को लादकर ले जा रहे थे। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले।

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने चौरीचौरा थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सोनबरसा चौकी इंचार्ज मदन मोहन मिश्र को सूचना मिली कि पशु तस्कर ट्रक से गोवंशियों को बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ सोनबरसा में घेराबंदी की। पुलिस कर्मियों को देखते ही तस्करों ने उन पर फायरिंग की। गनीमत थी कि गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी। पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया तो वह बैरियर तोड़कर भागने लगे। कुछ दूरी पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले। तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार के मुजफ्फपुर के मीरापुर थानांतर्गत संभल हेड़ा निवासी दानिश, बलरामपुर के महराजगंज तराई निवासी जान मोहम्मद व अनीश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

पिकअप से ले जाए जा रहे नौ गोवंशीय कराए गए मुक्त

उधर, पीपीगंज थाना पुलिस ने गुरुवार रात करीब 12 बजे जंगल कौड़िया में बिहार की पिकअप से नौ गोवंशीयों को मुक्त कराा है। पीपीगंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रात में वह कौड़िया में हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सामने की तरफ से पिकअप आती दिखी। पुलिस कर्मियों को देखते ही पशु तस्कर पिकअप छोड़कर वहां से भाग निकले। पिकअप से नौ गोवंशीयों को मुक्त कराया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency