बिग बॉस 19 की पार्टी में मिटीं दूरियां

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर 7 दिसंबर को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा, जहां गौरव खन्ना ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। तीन महीनों तक चले उतार-चढ़ाव, रिश्तों, विवादों और इमोशन्स से भरे इस सीजन के खत्म होते ही मुंबई में एक खास सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसकी मेजबानी खुद सलमान खान ने की।
कैजुअल लुक में नजर आए सलमान
कैजुअल टी-शर्ट और पैंट में नजर आए सलमान, कंटेस्टेंट्स से खुलकर मिले और उनके साथ हंसी-मजाक करते दिखे। इस पार्टी में विजेता गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे। गौरव ने अपने सफर के दौरान बनाए दोस्तों से भी मुलाकात की, जिनमें मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे शामिल थे। वहीं, रनर-अप फरहाना भट्ट, फाइनलिस्ट अमाल मलिक और तान्या मित्तल भी पार्टी में खास अंदाज में नजर आए। खास बात यह रही कि अमाल, तान्या और फरहाना ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे, जिसने कैमरों का खूब ध्यान खींचा। इसके अलावा मालती चहर, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे कई चर्चित चेहरे भी इस जश्न का हिस्सा बने। सभी ने एक साथ मिलकर काफी मस्ती की।
तान्या-नीलम में फिर हुई दोस्ती
इस पार्टी की सबसे खास बात ये रही कि तान्या और नीलम की भी ना सिर्फ मुलाकात हुई बल्कि दोनों ने एक दूसरे से बात भी की। पार्टी में गईं कुनिका सदानंद ने बताया कि उन्होंने तान्या और नीलम की एक बार फिर से अच्छे से बातचीत कराई है और सभी ने मिलकर खूब डांस भी किया है।
पार्टी के अंदर की तस्वीरें और वीडियोज
इसके अलावा पार्टी के अंदर के वीडियोज और तस्वीरें भी इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं। तान्या की जहां मृदुल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वहीं फरहाना भट्ट डांस करते हुए नजर आ रही हैं। पार्टी के अंदर से सभी कंटेस्टेंट्स की ग्रुप फोटो भी खूब वायरल हो रही है।



