राजेश वर्मा बने दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्यमंत्री, अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के बने चेयरमैन

सीतापुर। सीतापुर के बीजेपी सांसद राजेश वर्मा को आज एक और बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनको अन्य पिछड़ा वर्ग की कल्याण संबंधी समिति का चेयरमैन बनाया गया है। श्री वर्मा ने इसका पदभार नई दिल्ली स्थित संसद भवन के विभागीय कार्यालय में ग्रहण किया।

जानकारी है कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश वर्मा को जिम्मेदारी प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई थी। जिसके बाद अब यूपी के विधानसभा चुनाव के ठीक 8 माह पूर्व श्री वर्मा को यह जिम्मेदारी मिलना निश्चित तौर पर पिछड़ा वर्ग के वोटों में बीजेपी के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सीतापुर से चौथी बार सांसद बने राजेश वर्मा पूर्व में भी कई बड़े पदों पर रह चुके हैं। बीएसपी के सांसद रहने के दरमियान राजेश वर्मा को बीएसपी संसदीय दल का नेता भी पार्टी अध्यक्ष मायावती द्वारा नियुक्त किया गया था। वहीं अब पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनका कद बीजेपी में और बढ़ गया है। अब उनको केंद्रीय राज्यमंत्री जैसा दर्जा मिल गया है। सीतापुर सांसद को यह पद मिलने के बाद खासकर सीतापुर के बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।

Related Articles

Back to top button