भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 46 संक्रमितों की हुई मौत 

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India) के 2,022 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2,099 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 46 मरीजों की मौत भी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस घटकर अब 14,832 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.69 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 99 हजार 102 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 5 लाख 24 हजार 459 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के नीचे आ गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसद हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.75 फीसद दर्ज की गई है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 99 हजार, 102 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसद पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसद हो गई है। अब तक देश में कुल 84.70 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 2,94,812 सैंपल की जांच की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 192.38 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय