6GB रैम, 5000mAh की बैटरी वाला Redmi का ये नया स्मार्टफोन भारत में किया गया लॉन्च, जाने क्या है इसकी कीमत

Redmi ने आखिरकार भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9 एक्टिव लॉन्च कर दिया है। डिवाइस देश में बिक्री के लिए तैयार है| आपको बता दें, वैसे तो Redmi 9 और Redmi 9 एक्टि के काफी स्पेसिफिकेशन समान हैं|  Redmi 9 एक्टिव में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, पहले से बड़ी रैम और 5,000mAh की बैटरी शामिल है। यहां एक नज़र उन डालते हैं नए Redmi 9 एक्टिव के फीचर्स और वह कीमत जिस पर यह उपलब्ध होगा।

Redmi 9 Activ की कीमत और उपलब्धता

Redmi 9 Activ को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले शुरुआती वेरिएंट के लिए 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम का ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। Redmi स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक पर्पल में उपलब्ध है। इच्छुक खरीदार नए Redmi 9 एक्टिव को Amazon, Mi.com, Mi Home और Mi Studio स्टोर से खरीद सकते हैं।

Redmi 9 Activ के स्पेसिफिकेशन

जैसा कि इसके लॉन्च से पहले बताया गया था, Redmi 9 एक्टिव एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ-साथ LPDDR4X रैम ऑप्शन के साथ आता है जैसा कि ऊपर बताया गया है। ध्यान दें कि Redmi 9 पर पहले से उपलब्ध 4GB रैम ऑप्शन में से 6GB रैम ऑप्शन नया एडिशन है। स्टोरेज विस्तार के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

डिवाइस में 6.53 इंच का एचडी+ (1,600×720 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Android 11-आधारित MIUI 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4g VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ वी5, डुअल नैनो-सिम सपोर्ट, GPS ए-जीपीएस और एक माइक्रो-USB पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं।

ऑप्टिक्स के लिए, Redmi 9 एक्टिव में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2 MP का डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल है। पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5 MP का सेल्फी शूटर है। Redmi 9 एक्टिव में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। डिवाइस का माप 164.9 x 77.07 x 9.0 मिमी और वजन 194 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency