भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच हुआ एक समझौता, जानें क्या

चीन के साथ तनाव के बीच सीमा पर चीनी सेनाओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सैनिक विदेशी भाषाओं के शिक्षण में अग्रणी तेजपुर विश्वविद्यालय से अब चीनी भाषा सीखेंगे। इस संदर्भ में बुधवार को भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ।

16 सप्ताह का होगा कोर्स

समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना की ओर से चार कोर के एक प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह भी उपस्थित रहे। रक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 सप्ताह का यह कोर्स तेजपुर विश्वविद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा।

पीएलए की गतिविधियों को समझने में होगी आसानी

चीनी भाषा कौशल से भारतीय सैनिको को चीनी सैनिकों के समक्ष अपनी बातों को और अधिक मजबूती से रखने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे कमांडरस्तरीय वार्ता, फ्लैग मीटिंग्स, संयुक्त अभ्यास और सीमा कर्मियों की बैठकों में बीतचीत के दौरान चीनी पीएलए की गतिविधियों को समझने में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency