इंडोर स्टेडियम बनेगा, सस्ते हो सकते हैं शास्त्रीपुरम हाइट्स के फ्लैट

आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड की 151वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए हैं। शास्त्रीपुरम हाइट्स में फ्लैट्स की कीमतों पर एडीए दोबारा विचार करेगा। ऐसे में फ्लैट सस्ते हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एडीए ने बजट का खाका पेश किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 31 दिसंबर तक कुल 891.45 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि खर्च 543.38 करोड़ रहा। वर्ष 2026-27 में 1174.75 करोड़ रुपये विकास व अन्य कार्यों पर खर्च किया जाएगा। जबकि आय 1549.65 करोड़ होगी। मंडलायुक्त ने शहर के पर्यटन महत्व और उभरती खेल प्रतिभाओं को देखते हुए एक अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न आवासीय योजनाओं में फ्लैटों की बिक्री नहीं होने पर मंडलायुक्त ने चिंता व्यक्त की। शास्त्रीपुरम हाइट्स में 336 में से केवल 93 फ्लैट बिके हैं। ताजनगरी एडीए हाइट्स में 170 फ्लैट अलोकप्रिय संपत्ति हो गए। जिनकी एक मुश्त बिक्री का निर्णय हुआ है।
अतिक्रमण मुक्त होंगी सीलिंग की जमीनें
ककरेठा, बोदला और सिकंदरा में अर्बन सीलिंग विभाग से प्राप्त भूमि पर पार्क विकसित और तारों से फेंसिंग करने के निर्देश दिए गए है। इससे अवैध कब्जों से बचाया जा सके। इसके अलावा लॉजिस्टिक पार्क और विजन-2026 पर चर्चा की गई। पार्क के साथ पार्किंग और अन्य सुविधाओं को जोड़ने का सुझाव दिया।
इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
- सूरसदन के लिए पीपीपी मॉडल पर कोई बिड प्राप्त न होने पर मंडलायुक्त ने व्यावहारिक रेट तय कर दोबारा निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
- पंचकुइयां स्थित शू-प्लाजा में खाली इकाइयों के आवंटन के लिए व्यापार मंडलों के सुझावों के साथ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
- शास्त्रीपुरम और यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में जलभराव रोकने के लिए नाला निर्माण को जल्द वित्तीय स्वीकृति मिलेगी।
- अमृत योजना के तहत टीओडी जोन्स के जोनल डेवलपमेंट प्लान पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की गई।
ये रहे मौजूद..
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, स्मिता निगम और गैर सरकारी सदस्य शिव शंकर शर्मा एवं नागेंद्र प्रसाद दुबे मौजूद रहे।



