सीबीएसई जल्द जारी कर देगा 10वीं के नतीजे…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। सीबीएसई ने बिना किसी पूर्व घोषणा के नतीजे जारी किए और अचानक से स्टूडेंट्स को सरप्राइज मिल गया। अब यह भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं के नतीजे भी जल्द जारी कर देगी। स्टूडेंट्स आज ही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक कर सकते हैं
इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है। सीबीएसई नहीं घोषित करेगी टॉपरों की सूची। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने कहा है कि योग्यता सूची जारी नहीं की जाएगी।