जानिए अमेरिका में 14 अक्टूबर को किसकी मूर्ति का होगा अनावरण …

विदेशी सरजमीं पर BR AMBEDAKAR की सबसे बड़ी प्रतिमा ! अमेरिका में 14 अक्टूबर को होगा मूर्ति का अनावरण होगा.

भारतीय सविंधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर जिन्होंने पूरी दुनिया को अपने संघर्ष और परिश्रम के आगे नतमस्तक कर दिया। उनकी प्रतिमा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण करने के लिए तैयार है.

बता दें कि 14 अक्टूबर को अमेरिका में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण करने के लिए तैयार है. इस बड़ी प्रतिमा का नाम (Statue Of Equality) स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी के नाम से जाना जायेगा।

इस मूर्ति को प्रसिद्ध कलाकार और मूर्तिकार राम सूरत ने बनाया है, जिसकी ऊंचाई 19 फुट है, आपको बता दें कि इन्होनें ही गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति बनाई थी.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency