पंजाब: आइसक्रीम का ऑर्डर लेट होने पर चलायी ताबड़तोड़ गोलियां
फिरोजपुर शहर की मल्लवाल रोड पर स्थित ज्ञानी आइसक्रीम पार्लर पर गोलियां चली, जिसमें महिला सहित 2 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें फिरोजपुर शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उनमें से एक घायल हुए व्यक्ति की चिंताजन हालत को देखते हुए लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि आइसक्रीम देने में हुई देरी को लेकर आइसक्रीम पार्लर के मालिक और परिवार के साथ आइसक्रीम खाने आए व्यक्ति के बीच तकरार हो गई और गोलियां चल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर श्री रणधीर कुमार और डीएसपी सिटी फिरोजपुर श्री सुरेंद्र बंसल के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है। एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर आइसक्रीम पार्लर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।