इजराइल : इस्राइल ने एलन मस्क को दी धमकी, जानिये क्यों?

मस्क के एलान से इस्राइल नाराज हो गया। मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए इस्राइल के संचार मंत्री शोलमो कारही ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘इस्राइल इस लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा।’

अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में युद्ध की विभिषिका झेल रहे गाजा पट्टी में लोगों को संचार सुविधा देने की पेशकश की थी। अब इस्राइल ने एलन मस्क को धमकी दी है और कहा है कि अगर मस्क ने ऐसा किया तो इस्राइल मस्क की कंपनी स्टारलिंक से सभी संबंध तोड़ देगा। इस्राइल ने ये भी कहा कि वह हमास के खिलाफ लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा।

इस्राइल ने दी एलन मस्क को चेतावनी
बता दें कि एलन मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में मस्क ने लिखा ‘स्टारलिंक, गाजा में मौजूद सभी अंतरराष्ट्रीय रूप से पंजीकृत सहायता संगठनों को संचार की सुविधा देगी।’ मस्क के एलान से इस्राइल नाराज हो गया। मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए इस्राइल के संचार मंत्री शोलमो कारही ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘इस्राइल इस लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा। हमास, स्टारलिंक की संचार सुविधा आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल कर सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह ऐसा करेगा और मस्क भी ये जानते हैं। हमास, आईएसआईएस है। मस्क हमारे सभी अपह्त बच्चों, बेटियों और बुजुर्गों को छुड़ाने के एवज में संचार सुविधा देने की शर्त लगा सकते थे! अगर मस्क ऐसा करते हैं तो मेरा कार्यालय स्टारलिंक कंपनी से हर संबंध तोड़ लेगा।’

इस्राइल के कदम से नाराजगी
बता दें कि इस्राइल, गाजा पट्टी में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। उससे पहले इस्राइल ने गाजा पट्टी में बिजली, इंटरनेट समेत संचार की सुविधाएं रोक दी हैं। इसके चलते गाजा पट्टी में रहने वाली 23 लाख की आबादी का आपसी संपर्क टूट गया है। इस्राइल के इस कदम की आलोचना भी हो रही है। इंटरनेट और कम्यूनिकेशन बंद होने से गाजा में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एलन मस्क ने गाजा में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अपनी कंपनी स्टारलिंक के माध्यम से कनेक्टिविटी की सुविधा देने का एलान किया था। 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency