शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स में 560 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी में भी 140 अंक की बढ़त

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 560 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी है, ये 22,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और केवल 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी मेटल में 0.55%, निफ्टी ऑटो में 0.53%, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.48% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27% की तेजी है। जबकि, निफ्टी IT में 0.82%, निफ्टी PSU बैंक में 0.52%, निफ्टी मीडिया में 0.47% और निफ्टी फार्मा में 0.37% की गिरावट देखने को मिल रही है।

कल बाजार में रही थी भारी गिरावट
इससे पहले कल यानी 30 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेक्स 617 अंक फिसलकर 73,885 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 216 अंक की गिरावट रही। ये 22,488 के स्तर पर बंद हुआ था। मेटल, IT और फार्मा के शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही थी। टाटा स्टील के शेयर में 5.19% की गिरावट देखने को मिली थी। ये निफ्टी का टॉप लूजर था।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency