पहचाने, आस-पास के पक्षी !
सुबह से शाम तक अपनी चह-चहाट से हमारी ज़िन्दगी में मधुर संगीत घोलते न जाने कितने पक्षी, हमारे आसपास रहते हैं पर हम अक्सर उन्हें अपनी लापरवाही के चलते नजर-अंदाज कर देते हैं। हमारी जिंदगी में अपनी सुंदरता और मधुर आवाज़ से रंग भरने वाले इन्ही पक्षियों को आगे जानते हैं।