Renault ला रही स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कार
Renault अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Alpine A290 लेकर आय़ा है, जिसे उनसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखा है। रेनो की यह कार एक इलेक्ट्रिक हॉट-हैच है। जिसे जल्द ही कंपनी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसके बाद भारत में इसे साल 2025 लॉन्च होने का अनुमान है। रेनो ने भले ही कार से पर्दा उठा दिया है, लेकिन अभी तक इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नही किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये तक हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ खास होने वाला है।
कार का लुक है शानदार
Renault Alpine A290 में स्टाइलिस शीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें X-आकार के सहायक हेडलाइट्स दिए गए हैं। इस कार के फ्रंट के दोनों तरफ से वर्टिकल वेंट के साथ एक लो-माउंटेड एयर इनटेक दिया गया है जिसकी वजह से सामने से देखने पर एक स्ली स्माइल के आकार जैसा दिखाई देता है। कार साइड पैनल से बाहर निकले फेंडर फ्लेयर्स के साथ अलग दिखाई देती है, जो इसे आक्राम लुक देती है।
380 किमी तक की मिलेंगी रेंज
रेनो अल्पाइन A290 चार ट्रिम ऑप्शन के साथ आने वाली है, जिन्हें दो अलग-अलग पावर ब्रैकेट में बांटा गया है। इसके GT और GT प्रीमियम में आगे की तरफ लगी इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp और 284 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, GTS और GT परफॉरमेंस में 215 bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 380 किमी चलाया जा सकता है।
Renault Alpine A290 EV के फीचर्स
- यह एक हाई स्पीड कार होने वाली है। यह कार 6 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
- यह कार 215bhp की पावर जनरेट करती है।
- कार में 52 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो करीब 380 किमी तक की रेंज देती है।
- इस कार में 19 इंच के टायर साइज दिए गए है। साथ ही यह सीट बेल्ट रिमांइडर के फीचर के साथ भी आएगी।
- कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
- कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा।
- कार के अगले हिस्से में चार्जिंग पॉइंट होगा, जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।