आज नैनीताल पहुंचेंगी राष्ट्रपति, सुरक्षा में 1500 अधिकारी और कर्मचारी तैनात

तीन और चार नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल भ्रमण व प्रवास पर हैं। नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन कड़ी सुरक्षा व यातायात प्रबंध कर लिए गए हैं। एसएसपी ने कहा राष्ट्रपति विश्राम करेंगी, लेकिन पुलिस बल सावधान रहेगा, एक छोटी सी चूक राज्य की छवि खराब कर सकती है।

रविवार को पुलिस लाइन में इस संबंध में सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने राष्ट्रपति दौरे को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। कहा ड्यूटी प्वाइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करें। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र की ओर से वीवीआईपी कार्यक्रम की रूट व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूर संचार रेवाधर मठपाल ने संचार व्यवस्था के बारे में बताया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना उत्तराखंड करन सिंह नगनयाल, सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी यशवंत सिंह, 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एएसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी चंपावत अजय गणपति कुंभार, एसपी हल्द्वानी हरीश वर्मा, एडीएम विवेक राय, एडीएस वित्त शैलेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों का हो पालन: आईजी
आईजी रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल की ओर से सभी ड्यूटी में मौजूद पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने को कहा। साथ ही जिले के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने तथा बॉर्डरो पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की ओर से विगत महिनों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया। कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

पुलिस को प्रशासन की टीमों का मिलेगा पूर्ण सहयोग: डीएम
डीएम ललित मोहन रयाल ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को प्रशासन की टीमों की ओर से सभी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। सभी टीमों को बेहतर समन्वय के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार डाइवर्जन किया जाए कि जनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी इंटेलिजेंस टीम, बीडीएस, स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम, फायर, एसडीआरएफ टीमों को एक्टिवेट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह दिए गए निर्देश

अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें।

पहचान पत्र साथ में रखें और अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करें।

कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें।

कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं।

कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।

जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय।

ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है, एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित करें।

सभी कार्यक्रम और प्रवास स्थलों में एटीएस टीमों को एक्टिवेट किया गया है।

यह बल किया गया तैनात

राजपत्रित अधिकारी- 31

निरीक्षक- एसआई- 302

हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल- 938

पीएसी- 03 कंपनी 02 प्लाटून

फायर, एटीएस, एसडीआरएफ, बीडीएस की टीमें

राज्यपाल आज पहुंचेंगे नैनीताल
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) तीन व चार नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे। वह सोमवार को दोपहर 2:35 बजे जीटीसी हेलिपैड देहरादून से प्रस्थान कर राजभवन नैनीताल में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार को भी वह राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रमों में रहेंगे। शाम चार बजे आर्मी हेलिपैड हल्द्वानी से तराई भवन, पंतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Series motors called universal motors can be used on alternating current. We all knew it was going to be amazing as long as he really knew how to do what he was talking about doing. Each unit features with a balcony offering city views, a flatscreen. Also note that the drinking limit in Turkey is 0mg, so never drink even a single drink and drive, as law enforcement is extremely strict. The one downside is that it doesn't have a clean HDMI output, so if you're going to livestream, you'll need to shut off all the display info and switch to manual focus. The packages were delivered quickly and were well packaged. I like the words verity and veracity, which mean truth Hence, veritaserum. VOAProp shows you typical propagation for a given hour of the day during a given month. Sequence Dancing If you have attended one or more of dancing weekends and feel ready to try something new let our dance teachers Clive and Jenny introduce you to Sequence dancing. A sparse disk image will be created and mounted in the Finder. When you start typing the tag or tags you want to apply, you can select from existing keywords or managed terms, or you can add new keywords, if the Keywords term set is open. There are people and children out there who will do anything to have what I have right now. No need for the Giants to dust off Eli Manning just yet. OC-3 is a network line with transmission data rate of up to. Older systems may have less user-friendly mechanisms, but all of them use a mechanical latch at either end of the module. Internet downtime lately, just Fizz or other providers too? In December he visited South America for tourism and while in transit at the Caracas airport, waiting for a connecting flight, he was approached by two Iranians who asked him to provide information about himself. Factors influencing the implementation of antibiotic deescalation and impact of this strategy in critically ill patients.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency