सीतापुर में हुसैनगंज तिराहे पर धान लदा ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत ; सिविल कोर्ट के पेशकार घायल

बिहार से बरेली धान लेकर जा रहा ट्रक मंगलवार को अनियंत्रित होकर सीतापुर में हुसैनगंज तिराहे पर पलट गया। इस दौरान ट्रक के नीचे दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि लखनऊ से आ रहे बाइक सवार सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट के सहायक पेशकार घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। ट्रक पलटने के बाद काफी देर तक यातायात बाधित रहा और जाम की स्थिति पैदा हो गई।  काफी देर बाद यातायात को दोबारा बहाल कराया जा सका।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटनास्थल पर पलटा ट्रक और बिखरी धान की बोरियों को हटवाया गया है। इसके बाद यातायात बहाल करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक शिव नारायण यादव मगहखाई थाना गहमर जिला गाजीपुर का निवासी है। इसे हिरासत में लिया गया है। वह बिहार से धान लेकर बरेली जिले के सुमरी जा रहा था। ट्रक में 558 बोरी धान है।

मंगलवार सुबह 9.45 बजे हुसैनगंज तिराहे पर ट्रक अनियंत्रित हुई और उसमें लखनऊ से आ रहे बाइक सवार अर्जुन गुप्ता घायल हो गए। अर्जुन गुप्ता सीतापुर सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट में सहायक के पेशकार हैं। वह ऐशबाग लखनऊ के निवासी हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि पेशकार की हालत सामान्य है, अधिक चोट नहीं लगी है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बिजवार खुर्द निवासी 50 वर्षीय जगदीश पुत्र चेतराम सेठिया आयल मिल में नौकरी के लिए जा रहे थे। वह पैदल थे। ट्रक पलटने के दौरान वह नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है। अचानक घर के मुखिया की मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आसपास भीड़ जमा होने से सड़क यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।

Related Articles

Back to top button