Republic Day पर पाना है ‘परफेक्ट लुक’? कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक, अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

26 जनवरी के खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन को और खास बनाने का सोच रही हैं, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर गणतंत्र दिवस पर अपने लुक को खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
देशभर में गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर देशभक्ति की भावना हर दिल में उमड़ती है। स्कूल, कॉलेज हो या पब्लिक प्लेस हर जगह समारोह का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी इस दिन को यादगार बनाना चाहती हैं, तो कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक को सही तरीके से चुनना जरूरी है। आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर परफेक्ट लुक पाने के कुछ तरीके।
तिरंगे के रंगों का इस्तेमाल करें
गणतंत्र दिवस पर तैयार होते समय अपने आउटफिट में केसरिया, सफेद और हरे रंग को सही तरीके से शामिल करें। आप एक कलर पर ज्यादा फोकस रखें और बाकी रंगों को हल्के तरीके से वियर करें, जिससे आपका लुक बैलेंस और भड़कीला नहीं लगेगा और देशभक्ति की भावना भी बनी रहेगी। साथ ही, आउटफिट के साथ हल्का स्वेटर, जैकेट या शॉल साथ रखें।
मेकअप रखें हल्का
आप इस खास मौके पर भारी मेकअप करने से बचें। हल्का फाउंडेशन, सॉफ्ट ब्लश, न्यूड, मस्कारा और अपने स्किन टोक की लिपस्टिक लगाएं। इससे आपका लुक फ्रेश और क्लीन रहेगा। अगर चाहें तो तिरंगे के कलर्स को आईलाइनर या नेल आर्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ट्राई कलर की फेस पेंटिंग भी बनवा सकती हैं।
सही एक्सेसरीज पहनें
26 जनवरी के मौके पर हैवी जूलरी की जगह हल्के इयररिंग्स, स्टड्स, ब्रेसलेट, ट्राई कलर बैच या हेयर एक्सेसरीज पहनें। इससे आपका लुक बैलेंस और स्टाइलिश लगेगा और आउटफिट भी अच्छी तरह उभरकर सामने आएगा।
अगर आप सूट पहनने का सोच रही हैं और लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, तो उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स, बैंगल्स, चोकर और बिंदी से लुक को कंप्लीट करें। वहीं, अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ कुंदन वर्क इयररिंग्स या पर्ल वर्क इयररिंग्स ट्राई करें।
सिंपल हेयरस्टाइल रखें
गणतंत्र दिवस पर अपने आउटफिट के हिसाब से हेयरस्टाइल चुनें। खुले बाल, लो बन, हाई पोनीटेल या सिंपल ब्रेड सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। ज्यादा स्टाइलिंग करने से बचें। सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक को नेचुरल और एलिगेंट बनाएगा। आप बालों में तिरंगे के कलर्स के रिबन से भी लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
कंफर्टेबल फुटवियर चुनें
गणतंत्र दिवस पर हमेशा ज्यादा चलना या खड़े रहना पड़ता है। इसलिए कंफर्टेबल फुटवियर चुनें। फ्लैट्स, लो हील्स, स्नीकर्स या जूती पहनें। स्टाइल के साथ आराम का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।



