एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे के डेट करने के चलते काफी चर्चाओं में हैं। दोनों इन दिनों अपनी न्यू वेकेशन मनाने के लिए अज्ञात लोकेशन पर गए हुए हैं। अब कियारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कई जंगली जानवर दिखाई दे रहे हैं।

कियारा की इन वाइल्ड लाइफ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फोटोज को अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही अभिनेता अनन्या पांडे ने तस्वीरों पर कमेंट कर कियारा से पूछा कि, ‘मेरा फेवरेट सुस्त भालू कहां है।’ आपको बता दें कि 28 दिसंबर को कियारा आपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। जहां से वो अपनी न्यू वेकेशन के लिए रवाना हुए थे। अभिनेत्री और अभिनेता की इन तस्वीरों को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

ऑफिशियल कर सकते हैं रिश्ता

वहीं बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा भले ही जल्द ही शादी ना करें, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने तैयार हैं दोनों ही एक-दूसरे के माता पिता से मुलाकात कर चुके हैं।

शेरशाह में दिखी गजब की केमिस्ट्री

बात दें कि अगस्त में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ काम किया है, जिसमें दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है। ये फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित थी। फिल्म में अभिनेता कैप्टन विक्रम बत्रा का लीड रोल निभाया है। तो वही कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया है।

बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही शांतनु बागची की फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा। इसके अलावा वो अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड में उनके साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। वही कियारा आडवाणी भी साल 2022 में भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार में नजर आएगी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय