मानिकपुर कस्बे में शर्मसार करने वाली घटना आई सामने, नाले से बरामद हुआ नवजात का शव…
मानिकपुर थाना अंतर्गत कस्बे के बाल्मीकि नगर में पश्चिमी नाले पर नवजात का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मानिकपुर थाना पुलिस ने नवजात का शव नाले से निकलवाया है। थाना पुलिस के मुताबिक रात में किसी ने नवजात को नाले में फेंका है। मामले की जांच की जा रही है।
मानिकपुर कस्बे में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रविवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। तभी बाल्मीकि नगर के एक व्यक्ति ने देखा कि पश्चिमी नाले में नवजात का शव उतरा रहा था। देखते ही देखते नाला के पास स्थानीय लोगों को भीड़ लग गई। जिसने भी नवजात का शव देखा तो फेंकने वालों को कोसता नजर आया। सूचना पर मानिकपुर थाना प्रभारी गिरेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों की मदद से नवजात के शव को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि रात में किसी ने नवजात को नाला में फेंका है। यह एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। किसी ने अवैध संबंधों में पैदा हुए नवजात के साथ ऐसा कृत्य किया है। मोहल्ला के लोगों से इसका पता किया जा रहा है। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद भी पता चलेगा कि मौत के बाद शव नाला में फेंका गया था या नाला में फेंके जाते समय नवजात जिंदा था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने भी ऐसे माता पिता को कोसा हैं जिन्होंने एक नवजात को दुनिया देखने के पहले मार डाला है।