बॉलीवुड की स्टाइलिश अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने बर्थडे पर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरे

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार उर्मिला मातोंडकर इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जाना जाती हैं। फिल्म रंगीला से अपकी किस्मत का कायापलट करने वाली उर्मिला मातोंडकर शुक्रवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म जगत के कई बड़े स्टार्स और उर्मिला के फैंस लगातार उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए दिया।

उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है और सभी को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। तस्वीर में उर्मिला ऑफ व्हाइट जम्पशूट पहने नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने गोल्डेन बेल्ट के साथ पेयर अप किया है। एक्ट्रेस ने हाई हील्स, ओवर साइज्ड ग्लासेस के साथ चेन स्लिंग बैग कैरी किया है और बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए उर्मिला ने कैप्शन में लिखा, ‘टाइटेनियम, यह वही है जो किसी को भी होना चाहिए और मैं बिल्कुल वैसी ही हूं। मैं यहां हूं और जीवन जो कुछ भी मुझ देता है उसे सुघड़ता, गरिमा, साहस और जबरदस्त ताकत के साथ लेने के लिए तैयार हूं क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिसे मैं जानती हूं। आप सभी के निरंतर समर्थन के लिए मैं सभी को प्यार भेजती हूं। जिसके लिए हमेशा और हमेशा आभारी रहूंगी।’ उर्मिला के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रियां दी है। किसी ने उन्हें क्वीन तो किसी ने ब्युटीफुल कहा।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के तौर पर 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से की थी। लेकिन मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘नरसिम्हा’ से बॉलीवुड में करियर शुरू की। इसके बाद उर्मिला ने कई फिल्में की लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से मिली और बॉलीवुड में उनके नाम का डंका बजने लगा। उर्मिला ने अपने करियर में ‘चमत्कार’, ‘जुदाई’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘एक हसीना थी’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं।  

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय