Trending

सीतापुर डीएम ने क्यों मांगा बीडीओ से स्पष्टीकरण?क्या दिए अधिकारियों को निर्देश ?

पढ़ें पूरी खबर

अभिषेक श्रीवास्तव

सीतापुर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गौ आश्रय स्थलों के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों पर भूसे की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये कहा कि समय से टेण्डर कराया जाये। पशु चिकित्सकों की ड्यूटी गौ आश्रय स्थलों पर नियमित रूप से रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। श्रमिकों का भुगतान समय से कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। भुगतान समय से न होने पर बी0डी0ओ0 कसमण्डा का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कर्मचारियों का भुगतान शासनादेशों के अनुसार हो। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सहयोग से अधिक से अधिक भूसा एकत्रित कर गौ आश्रय स्थलों को उपलब्ध करायें। नये चिन्हित गौ आश्रय स्थलों का सीमाकंन करते हुये तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाये। संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर तहसीलदार से समन्वय कर जगह का चिन्हांकन सुनिश्चित करायें। कमजोर जानवरों हेतु भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जानवरों के टैगिंग कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि टैग हो चुके जानवरों की सूची प्रस्तुत की जाये तथा उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड कराया जाये। टैगिंग से छूटे जानवरों को टैग कराये जाने की कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित की जाये। लापरवाही बरतने पर डिप्टी सी0वी0ओ0 महमूदाबाद डा0 आर0सी0 चैधरी का स्पष्टीकरण भी तलब किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें तथा सभी संबंधित अधिकारी गौ आश्रय स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासनादेशों के प्राविधानों के अनुसार सभी सुविधाएं सुनिश्चित करते हुये बेहतर प्रबंधन किया जाये। पशुओं की नियमित रूप से देख रेख के कार्यों का भी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य को विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष कुमार राय, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button