अचानक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में फंसे दो मासूम बच्चों की शख्स ने ऐसे बचाई जान…

जब भी किसी इमारत में आग लगती है तो लोग सबसे पहले फायर फाइटर्स को ही बुलाते हैं. उनके हाथ में जैसे ही कमान आती है तो वह न सिर्फ आग को बुझाने का काम करते हैं, बल्कि वहां फंसे लोगों को भी बचाते हैं. कुछ ऐसी ही एक अप्रिय घटना अमेरिका के एरिजोना स्थित एक बिल्डिंग में हुई. जैसे ही बिल्डिंग में आग लगी तो नवजात बच्चे समेत कई लोग वहीं फंसे रह गए. अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बचाने के लिए पुलिस, फायर फाइटर्स समेत कई लोग पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एरिज़ोना में एक जलती हुई इमारत के अंदर फंसे दो बच्चों को बचाने में एक भले शख्स ने पुलिस की मदद की.

अचानक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

एरिजोना रिपब्लिक ने बताया, शुक्रवार 18 फरवरी को गिल्बर्ट रोड और सदर्न एवेन्यू के पास मेसा अपार्टमेंट में आग लग गई. जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटों में घिरे दो अपार्टमेंट पाए. अपार्टमेंट में मौजूद युवकों ने अधिकारियों को बताया कि 2 साल का और 6 साल का बच्चा अपार्टमेंट के पिछले कमरे में फंस गया था.

भले शख्स ने नवजात शिशु को बचाया

फायर फाइटर्स ने छत से आग बुझाने की कोशिश की. फुटेज में धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं. इस बीच एक भले शख्स ने आकर अपार्टमेंट में फंसे लोगों की मदद करने लगा. उसने इमारत में फंसे दो बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगा दी. ऑनलाइन शेयर की गई क्लिप में एक व्यक्ति को धधकते अपार्टमेंट का शीशा तोड़ते हुए दिखाया गया है. दमकल की टीम उसे निर्देश देती सुनाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button