पी.वी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में जीता कांस्य, लगातार दूसरा ओलंपिक बैडमिंटन पदक पी.वी सिंधु के नाम

पी.वी सिंधु ने रविवार को महिला एकल बैडमिंटन मैच में चीन की बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब हासिल कर लिया है। सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता, जहां वह तीन गेम के कड़े फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गईं थीं ।
शनिवार को सिंधु सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू यिंग से 18-21, 12-21 से हार गईं थीं।
सिंधु, पहलवान सुशील कुमार के बाद दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। सिंधु के नाम अब पांच विश्व चैंपियनशिप पदक हैं।