एसबीआई ने जारी किए तिमाही नतीजे, 7 फीसदी की गिरावट के बाद…

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 7 फीसदी कम हो गया है. 7 फीसदी की गिरावट के बाद शुद्ध लाभ घटकर 6069 करोड़ रुपये रहा है. आय घटने से बैंक का लाभ भी कम हुआ है. 

पिछले साल हुआ था मुनाफा
एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कितनी घटी आय?
देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.

NPA कितना रहा?
बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया.

शुद्ध लाभ में आई मामूली गिरावट
समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपये था.

एसबीआई शेयर ने कितना दिया रिटर्न?
SBI के शेयर की बात करें तो कंपनी के शेयर ने निवेशकों को YTD समय में 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 22.20 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में निवेशकों को 90.02 फीसदी का रिटर्न दिया है

Related Articles

Back to top button