राजस्थान में कोरोना का कहेर, चौबीस घंटों में 803 नए मामले

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के नये मामले बढ़कर आठ सौ को पार पहुंच गए वहीं इसके तीन मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 803 की वृद्धि दर्ज की गई और दौसा जिले में दो और करौली जिले में इसके एक मरीज की और मृत्यु हो गई, इससे प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9601 पहुंच गया। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नए मामलों में सर्वाधिक 269 मामले जयपुर में सामने आए जबकि भरतपुर में 128, अलवर में 116, सीकर में 35, अजमेर में 33, राजसमंद में 32, उदयपुर में 26, चित्तौड़गढ़ में 21, प्रतापगढ़ में 20, कोटा में 15, नागौर में 14, जोधपुर में 13, दौसा में 12, बूंदी, धौलपुर, हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ में सात-सात, भीलवाड़ा में छह तथा कुछ स्थानों पर इससे कम ही नए मामले सामने आये जबकि छह जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। 

राज्य में 4065 ऐक्टिव केस
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 13 लाख तीन हजार 419 हो गई। प्रदेश में 679 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 89 हजार 753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 4065 हैं। इनमें सर्वाधिक 1411 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में हैं जबकि अलवर में 535, भरतपुर में 400, उदयपुर में 383, चित्तौड़गढ में 135, अजमेर में 130, जोधपुर में 109, दौसा में 103, नागौर में 102 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि चुरु एवं करौली दो ही जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ तीन लाख 73 हजार 798 नमूने लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button