तापसी पन्नू पर भड़के मुकेश खन्ना, जाने वजह

शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना इन दिनों अपने काम से ज्यादा बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। मुकेश खन्ना यूट्यूब चैनल पर विचार साझा करते रहते हैं। कई बार उनके बयान पर विवाद भी खूब हुए। अब अभिनेता ने बायकॉट ट्रेंड पर अपना रिएक्शन दिया। इसी दौरान उन्होंने तापसी पन्नू पर निशाना साधा है। तापसी बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में से हैं। ‘दोबारा’ के प्रमोशन के दौरान तापसी ने कहा था कि जब अक्षय कुमार और आमिर खान का बायकॉट किया जा रहा है तो उनकी फिल्म का भी बायकॉट किया जाना चाहिए। मुकेश खन्ना ने उनके इसी बात का जिक्र किया। तापसी के साथ मुकेश खन्ना ने अर्जुन कपूर पर भी नाराजगी जाहिर की।

तापसी की बातों को कहा बचकाना

मुकेश खन्ना ने कहा कि आज बॉलीवुड की जो हालत है उसके लिए खुद बॉलीवुड ही जिम्मेदार हैं। नैया डूब रही है। इस पर बॉलीवुड को ही सोचना पड़ेगा। मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘हमारे जो स्टार्स हैं, एक्टर्स हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास है। या वो आंखें मूंदकर आती हुई बिल्ली को नहीं देख पा रहे हैं। आपने देखा होगा कि एक बहुत मूर्खतापूर्ण और बचकाना स्टेटमेंट, अपने आपको स्टार समझने वाली हीरोइन ने कहा था कि हमें भी तो बायकॉट कर लो ना भई, हम आउट ऑफ फील कर रहे हैं। क्या ऐसा स्टेटमेंट दिया जाता है। वो भी ऐसे टाइम पर जहां पर ईंट, पत्थर, गारा सबकुछ फेंका जा रहा है। ऐसे वक्त में ऐसा स्टेटमेंट दिया जा रहा है जो निंदनीय है।‘

अर्जुन कपूर पर भी निकाली भड़ास

मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘एक हीरो ने भी ऐसा स्टेटमेंट दिया जो जनता से लड़ने को तैयार है। अरे जनता जनार्दन होती है। आपकी फिल्में हिट भी होती हैं, फ्लॉप भी होती हैं।‘ बता दें कि बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि हमारा काम खुद ही बोलेगा। मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना ली है।’

‘हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना बंद करें’

मुकेश खन्ना ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए। मेकर्स  अगर सोचते हैं कि विवाद से उनकी फिल्म को फायदा पहुंचेगा तो ऐसा नहीं होता। फिल्म अपने कंटेंट से ही चलेगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency