विक्रम वेधा का टीजर हुआ रिलीज़

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन और अभिनेता सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधाका धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर विक्रम वेधा ट्रेंड करने लगा है और सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को विक्रम वेधा का टीजर पसंद आ रहा है।

कैसा है टीजर
फिल्म विक्रम वेधा का टीजर 1 मिनट 46 सेकंड है, जिसमें एक ओर जहां काफी बेहतरीन डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपने अपने किरदारों में काफी जच रहे हैं। ये टीजर विक्रम वेधा की दुनिया को अच्छी तरह से दर्शाता है। टीजर मजेदार डायलॉग्स, बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस और बहुत ही कैची बैंकग्राउंड म्यूजिक के साथ भावनाओं पर आधारित ड्रामा से भरपूर है। कुल मिलाकर विक्रम वेधा का शानदार टीजर एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट का वादा करता है।

क्या है कहानी
बता दें कि विक्रम वेधा, पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है। जो एक तरह से एक बिल्ली और चूहे को पड़कने जैसा लगता है, जहां वेधा – एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को वापस हटाने में मदद करता है जो सोची-समझी नैतिक अस्पष्टता की ओर ले जाता है।

साउथ फिल्म की है रीमेक
गौरतलब है कि ऋतिक और सैफ की फिल्म इस ही नाम ही साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक है। साउथ इंडियन फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति अहम किरदारों में नजर आए थे।  “विक्रम वेधा” को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।  यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और एस शशिकांत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित हैं। ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency