बिहार:  रेलवे का यात्रियों को सुविधा, 14 नवंबर तक चलेंगी दर्जनों भर स्पेशल ट्रेनें

बिहार में छठ पूजा के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के वापस लौटने की भीड़ लगी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चली हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत बिहार के अन्य शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल समेत अन्य जगहों के लिए 14 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि पहले की तरह इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लग गई है। इस कारण कन्फर्म तत्काल टिकट के लिए मारामारी चल रही है। 

हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेनों में कम वेटिंग व आरएसी की स्थिति है। ऐसे में कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बने हुए हैं। उधर, पटना जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से सबसे अधिक नई दिल्ली के लिए लोग अलग-अलग तारीखों में आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, कोटा, अहमदाबाद, एर्णाकुलम समेत अन्य शहरों के लिए भी लोग टिकट कटा रहे हैं।

2 नवंबर को स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट 
01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। 
02351 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 
01418 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

3 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें
02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से 09.00 बजे खुलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
03281 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी।
03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी 
01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

4 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें
03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 04 नवंबर को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button