घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ हुआ बंद, SBI, Axis Bank सहित लुढ़के ये Stocks

फ्यूचर और ऑप्शन डेरिवेटिव की एक्सपायरी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 286.91 अंक या 0.48% की टूट के साथ 59,126.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty भी 93.10 अंक यानी 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 17,618.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर पावरग्रिड (Power Grid Corp), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला।

दूसरी ओर, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Sun Pharam, NTPC और Tata Motors के शेयरों में सर्वाधिक उछाल देखने को मिला।

सेक्टोरल फ्रंट की बात की जाए तो रियलिटी, फार्मा, पावर और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में लिवाली देखने को मिली। वहीं, ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

 

Sensex पर ये शेयर टूटे

BSE Sensex पर Powergrid, Asian Paints, Axis Bank, Bajaj Auto और SBI के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, टाटा स्टील, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाइटन, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और डॉक्टर रेड्डीज के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय