बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से पार्टी प्रत्याशी के चयन के लिए कांग्रेस ने किया पांच सदस्यीय कमेटी का गठन

 बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से पार्टी प्रत्याशी के चयन के लिए कांग्रेस (Congress) ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी से चयनित उम्मीदवार के नामों की सूची दो अक्टूबर तक मांगी गई है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने इस विधानसभा क्षेत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने और उम्मीदवारों के चयन के लिए जो कमेटी बनाई है उसमें आनंद माधव, कपिल देव प्रसाद यादव, कैसर खान, आइपी गुप्ता और अजय पासवान को शामिल किया है।पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कमेटी को अगले दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौपनी होगी। इस सीट को लेकर कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजद में खींचतान जारी है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि यह सीट 2020 चुनाव में उसके पास थी लिहाजा उपचुनाव में भी इस सीट पर पहला अधिकार उसका बनता है।

सीट को लेकर जारी है खींचतान

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में खींचतान जारी है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी की तरफ से इन दोनों सीटों पर दावेदारी पहले ही ठोक दी गई है। वहीं बुधवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इशारों में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पिछली विधानसभा चुनाव के में इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि महागठबंधन दोनों सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से डा. अशोक कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां से जदयू ने शशिभूषण हजारी को सिंबल दिया था। शशिभूषण हजारी ने मुकाबले में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार डा. अशोक कुमार को 7222 वोट से पराजित किया। शशिभूषण का इस वर्ष जुलाई महीने में निधन हो गया। जिसके बाद से कुशेश्वरस्थान की यह सीट खाली है।

Related Articles

Back to top button