मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के डेरा गांव के एक फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की हुई मौत

मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के डेरा गांव के एक फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सुभम रावत के रूप में हुई है। सफदरजंग अस्पताल से हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुभम मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाले थे और महिपालपुर किराए पर रहते थे। वह दोस्तों के साथ फार्महाउस में पार्टी करने गए थे, तभी यह हादसा हो गया।

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस को पता चला कि सुभम उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। वह एक होटल में वेटर थे। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने डेरा गांव के एक फार्महाउस में गए थे। पार्टी के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ स्वि¨मग पूल में नहाने चले गए। सुभम को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह पानी में डूब गए। दोस्तों ने ही सुभम को पानी से निकाला और सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फार्महाउस के मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

उधर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री कर्मी के साथ चाकू के बल पर लूटपाट करने के मामले में मुख्य आरोपित व उसके तीन नाबालिग साथियों को पकड़ा है। आरोपित पीडि़त को चाकू दिखाकर मोबाइल व नकदी लूट कर फरार हो गए थे। मुख्य आरोपित दानिश अली पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी अभिषेक इंद्रलोक इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वह 27 सितंबर की शाम घर जा रहे थे। इस दौरान चार बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर मोबाइल पर्स आदि लूट लिया था। मामले में एसएचओ शीश पाल के नेतृत्व में एसआइ प्रवीण की टीम ने जखीरा इलाके से दानिश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने तीन नाबालिगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दानिश की निशानदेही पर वारदात में शामिल तीनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency