गोंविंदा ने कहा मैंने दिया था अवतार फिल्म का टाइटल..

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर गोविंदा बुधवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर ने 80 से 90 के दशक के बीच लगातार कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।इन दिनों हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर का बोलबाला पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अवतार का पहला पार्ट साल 2009 में आया था और आते ही सिनेमाघरों पर राज करने लगा था। इस फिल्म से बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा का एक खास नाता है। कुछ सालों पहले उन्होंने फिल्म को लेकर ऐसा दावा कर दिया था कि हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी थी।  

गोविंदा ने ठुकराया था अवतार का ऑफर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर 80 और 90 के दशक में राज करने वाले गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर आइए उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में जानते हैं, जब उन्होंने अवतार को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। चीची ने जर्नलिस्ट रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में कहा था कि अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी मास्टरपीस फिल्म अवतार ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि चार सालों तक वह अपने शरीर पर नीले रंग का पेंट लगाकर फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते थे।

शरीर पर पेंट लगाने से थी परेशानी

2019 में दिए इस इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, “कैमरून चाहते थे कि मैं फिल्म के लिए 410 दिनों तक शूट करूं। मेरे जैसे इंसान के लिए पूरे शरीर पर नीले रंग का पेंट लगाना मुमकिन नहीं था। मैंने उनसे माफी मांग ली, लेकिन उस वक्त ही मैंने उन्हें बता दिया था कि आपकी ये फिल्म हिट होगी।

मैंने दिया था फिल्म का टाइटल

गोविंदा, अवतार को लेकर यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर दावा किया कि उन्होंने ही फिल्म का नाम जेम्स कैमरून को दिया था। एक्टर ने कहा, “मैंने फिल्म का टाइटल दिया था। यह एक सुपरहिट फिल्म साबित होगी। मैंने उन्हें बताया कि फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करेगी। मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि आपकी फिल्म पूरे सात सालों में तैयार हो पाएगी। इस पर वह गुस्सा भी हो गए कि तुम इतने श्योर कैसे हो कि मैं सात सालों तक इस फिल्म को पूरा नहीं कर पाउंगा?” 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency