राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम को पार्टी प्रमुख लालू यादव ने दिल्‍ली से फेसबुक लाइव कर किया संबोधित

अन्‍याय के खिलाफ सत्‍याग्रह जरूरी है। जेपी (Jai Prakash Narayan) ने पटना के गांधी मैदान से आंदोलन किया था। कुछ लोग जेल जाने से डरते हैं। मुकदमा होने से डरते हैं। डरते हैं कि उनपर 107 (सार्वजनिक शांति भंग करने या किसी गलत कार्य को करने की आशंका) की कार्रवाई न हो। इन सब चीजों से डरने की जरूरत नहीं है। गलत के खिलाफ आवाज उठाओ। दबे-कुचले लोगों के साथ खड़े होकर आंदोलन करो। जेल भरो। जब जेल भरने लगता है तो सरकार गिर जाती है, चाहे किसी की सरकार हो। ये बातें राजद (राष्‍ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पार्टी के दो प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कहीं। वे दिल्‍ली से फेसबुक लाइव के माध्‍यम से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।

लालू यादव ने कहा कि राजद सेल्‍फ मेड पार्टी है। किसी की कृपा से नहीं बनी है। बिहार के लोगों ने अपने पैरों पर खड़े होकर पार्टी को मजबूत बनाया है। लोगों के प्‍यार से पार्टी राष्‍ट्रीय स्‍तर तक पहुंची। राजद ने कितने सांसद बनाए। एमएलए, एमएलसी को बनाया। कितनों को टिकट दिया, इसका हिसाब अंगुली पर नहीं किया जाता। पहले सीटों के उम्‍मीदवारों का चयन दिल्‍ली में बैठे आलाकमान करते थे। वहां तक अपनी बात पहुंचाना नेताओं के लिए मुश्किल था। जब राजद का गठन हुआ तो कद्दावर नेताओं को टिकट मिलने लगा। उन्‍होंने कहा कि केवल चुनाव के समय ही लोगों को उम्‍मीदवारी और टिकट की याद आती है। गांव-पंचायत स्‍तर के लोग बेझिझक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आकर अपने क्षेत्र के आगामी चुनाव के प्रत्‍याशी का नाम बताएं। तब समझ आता है कि किसी किस क्षेत्र में पकड़ है।

लालू यादव ने अपने संबोधन में भाजपा (Bhartiya Janta Party) पर हमला बोला। कहा, जब मंडल कमीशन लागू हुआ तो लालकृष्‍ण आडवानी समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्‍य नेताओं ने विरोध किया था। लेकिन, बाद में भाजपा उसी सामाजिक न्‍याय की नीति को मानने पर मजबूर हुई। मगर सत्ता में आते ही रिजर्वेशन सिस्‍टम को समाप्‍त कर दिया। उन्‍होंने जातीय जनगणना पर कहा कि यह कोई साधारण मांग नहीं है। जातीय जनगणना नहीं होने से समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्‍यक्ति, समाज पीछे छूटते जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय